मुख्यमंत्री ने किया मीसाबंदी भण्डारी को सम्मानित
बून्दी। जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर 25 जून को आयोजित लोकतंत्र सैनानी सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बून्दी के सुरेन्द्र कुमार भण्डारी को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। भण्डारी आपातकाल में सत्याग्रह करके कोटा जेल में रहे थे। भण्डारी के अलावा बून्दी जिले से करीब एक दर्जन मीसाबंदियो का मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान किया गया। जिनमे पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा भी शामिल रहे।