बूंदी जिले में इस वर्ष भेड़ निष्क्रमणकाल के लिए की गई तैयारियों की मंगलवार को यहां आयोंिजत बैठक में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि वन विभाग निष्क्रमण मार्गों में प्रतिबंधित चराई निषेध क्षेत्रों के बोर्ड लगाए। रसद विभाग निष्क्रमण के दौरान आने वाले भेड़ पालकों को राशन उपलब्ध करवाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि भेड़ पालकों के परिवारों के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा के लिए चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति की जावे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को को भेड़ पालकों के बच्चों को पढ़ाने हेतु शिक्षकों की ड्यूटी लगाने तथा निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण करने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन को चैक पोस्टों पर जाप्ता लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. रामलाल मीणा ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के लिए भेड़ निष्क्रमण काल आगामी 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक पशु पालन विभाग द्वारा निश्चित किया गया है। इसके लिए 1 जुलाई से पशु चिकित्सालय बूंदी में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । उन्होंने बताया कि बून्दी जिले में कुल 14 चौकियां बनाई गई है। इनमें 5 स्थाई और 9 अस्थाई चौकियां शामिल है। सभी चौकियांे पर कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है।