ओडीएफ प्लस के संबंध में तीन दिवस में दी जा सकेगी आपत्ति
बूंदी। वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 चल रहा है, जिसके अन्तर्गत नगर परिषद को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है तथा ओडीएफ प्लस घोषित किए जाने के लिए सभी परिभाषित शर्तें व मापदंडो को पूर्ण करते हुए ओडीएफ प्लस के लिए आवेदन किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त अरूणेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति 3 दिवस में नगर परिषद कार्यालय में दर्ज करवा सकते है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि बूंदी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें।
ओडीएफ प्लस के संबंध में तीन दिवस में दी जा सकेगी आपत्ति
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_c9811da884c18d809f220e4b0ff806b7.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)