रोटरी मुक्तिधाम में नए साउंड सिस्टम का उद्घाटन
बूंदी। बुधवार को रोटरी मुक्तिधाम में पार्षद संदीप यादव द्वारा भेंट किए गए साउंड सिस्टम उद्घाटन किया गया। पार्षद संदीप यादव ने अपने जन्मदिन पर रोटरी मुक्तिधाम को भेंट किए गए साउंड सिस्टम का बटन दबाकर उद्घाटन किया। रोटरी मुक्तिधाम प्रभारी के सी वर्मा ने कहा कि मुक्तिधाम का साउंड सिस्टम बहुत समय से खराब स्थिति में था। जिसकी आवश्यकता को पार्षद संदीप यादव ने पूरा कर दिया। पार्षद संदीप यादव का मुक्तिधाम अध्यक्ष के सी वर्मा, सचिव ध्रुव व्यास, रोटरी अध्यक्ष घनश्याम जोशी, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ श्रृंगी द्वारा नेक कार्य करने पर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर निर्मल मालव, जगदीश पुरोहित, महेश नुवाल, पंकज दाधीच, नीरज बिलोची आदि मौजूद रहे। इससे पहले पार्षद संदीप यादव और मित्रों द्वारा गायों को हरा चारा डाला व असहाय लोगों को भोजन कराया। इस दौरान नवीन सिंह चौहान, संजय भूटानी आदि मौजूद रहे।