भाजपा नेता पंकज मेहता के कार्यालय पर देखा संसद का लाइव प्रसारण, बिरला के स्पीकर बनने पर बांटी मिठाइयां 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कोटा बूंदी से सांसद ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। ललित चित्तौड़ा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता के गुमानपुरा स्थित कार्यालय पर लोकसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण देखा गया। ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष के पद की शपथ लेने के दौरान कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और नारेबाजी से परिसर को गूंजा दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुमानपुरा में आतिशबाजी की। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट की और परस्पर बधाई दी। इस दौरान भाजपा नेता पंकज मेहता ने गुमानपुरा में गुजर रहे लोगों को भी मिठाइयां खिलाई। 

इस अवसर पर पंकज मेहता ने कहा कि ओम बिरला के नेतृत्व में पिछले 5 वर्ष में लोकसभा की कार्रवाई नई ऊंचाइयों पर पहुंची है। उन्होंने लोकसभा के संचालन में नए रिकार्ड कायम किए हैं। स्पीकर बिरला ने पुरानी परंपराओं का सम्मान करते हुए कईं सकारात्मक परंपराएं शुरु की हैं। उनके नेतृत्व में अदभुद संसद भवन बनकर तैयार हुआ। पीएम मोदी ने बिरला पर विश्वास जताकर पूरे राजस्थान का एक बार फिर से मान बढ़ाने का काम किया है। प्रदेश और देश की सरकार के साथ मिलकर स्पीकर बिरला कोटा के विकास को आगे ले जाएंगे। इस दौरान ललित चित्तौड़ा, रामपुरा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अलका मेवाडा, सुनील वैष्णव, जगदीश शर्मा, शुभम शर्मा, सक्सेना जी, जगदीश शर्मा, तिलक भारद्वाज, दुष्यंत गहलोत, अर्चना शर्मा, विजय भारद्वाज, साजिद जावेद, कुलदीप शर्मा, लालचंद वर्मा, लालचंद भील, परमिंदर तुलसी, सियाराम नागर, राजू गोस्वामी, परमानद वर्मा, पंकज गौतम, भगवान संगत, प्रमोद महेश्वरी, दिलीप आर शर्मा, राकेश गोस्वामी, अभिषेक तिवारी, प्रणव भार्गव, सुबीर रंजन, सागर चंदेल, चंदर , आनन्द सिंह, अंकित श्रृंगी, शिवा जयंत, विभोर, राहुल आनंद, संजय लालवानी, शैलेंद्र शर्मा, हरीशंकर सुमन, संजय शर्मा, शुभम गुप्ता, अंकुर गोयल, विजय शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।