जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने बुधवार को भारत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत जिले के केशोरायपाटन मन्दिर एवं आस-पास के क्षेत्र के डीपीआर में शामिल किए गए विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते में आने वाले अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। 

             उन्होंने निर्देश दिए कि केशवराय मंदिर की जीर्ण शीर्ण दीवारों के मरम्मत कार्य को भी डीपीआर में शामिल किया जावे। इसके अलावा डीपीआर में शामिल कार्यों को एलईडी के माध्यम से प्रदर्शित कर आमजन को इन कार्यों की जानकारी भी दी जावे। इसके बाद प्रभारी सचिव ने नाव में बैठकर चम्बल नदी क्षेत्र का दौरा किया और यहां पर्यटन की संभावनाएं देखी।