दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla के Cybertruck में एक बार फिर खराबी की जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अपने दमदार Cybertruck को चौथी बार खराबी आने के बाद रिकॉल किया है। कंपनी ने कितनी यूनिट्स को फिर से रिकॉल किया है और इनमें किस तरह की खराबी सामने आई है। आइए जानते हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार और एसयूवी बनाने वाली कंपनी Tesla के Cybertruck में एक बार फिर से खराबी आ गई है। खराबी की जानकारी मिलने के बाद कंपनी की ओर से हजारों यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। कंपनी के ट्रक में किस तरह की खराबी सामने आई है और कितनी यूनिट्स को वापस बुलाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Tesla ने जारी किया Recall

टेस्‍ला की ओर से अपने Cybertruck के लिए एक बार फिर से Recall को जारी किया गया है। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है क्‍योंकि Cybertruck में खराबी की जानकारी मिली है। खास बात यह है कि कंपनी के Cybertruck में चौथी बार खराबी की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद इनको वापस बुलाया गया है।

या आई खराबी

जानकारी के मुताबिक इस बार Cybertruck में वाइपर और एक्‍सटीरियर ट्रिम में खराबी की जानकारी मिली है। अमेरिका की नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन की ओर से यह जानकारी दी गई है। एनएचटीएसए के मुताबिक विंडशील्‍ड पर लगे वाइपर सही तरह से काम नहीं कर रहे हैं और एक्‍सटीरियर में ट्रिम को सही तरह से नहीं लगाया गया है। जिससे सड़क पर अन्‍य वाहनों की सुरक्षा पर खतरा हो सकता है।

कितनी यूनिट्स को बुलाया

टेस्‍ला ने 11688 यूनिट्स को वापस बुलाया है। अब इनको कंपनी के एक्‍सपर्ट अच्‍छी तरह से चेक करेंगे और जिन भी यूनिट्स में खराबी पाई जाएगी। उनको बिना कोई अतिरिक्‍त चार्ज दिए ठीक किया जाएगा।