अध्यापक भर्ती मे 50% आरक्षण वापस लो
हिण्डोली उपखण्ड मुख्यालय पर राजस्थान सरकार द्वारा 30% से बढ़ाकर 50% करने के विरोध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विक्रम सिंह हाड़ा हिण्डोली ने बताया कि प्रदेश के युवा महिला सशक्तिकरण के खिलाफ नही है। परन्तु एक तरफ़ा अध्यापक भर्ती में आरक्षण बढाना न्यायोचित नहीं है। प्रदेश की महिलाएँ पहले से मेधावी व सक्षम हैं आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएँ राजस्थान का परचम लहरा रही है। हमें प्रदेश की महिलाओं पर गर्व है प्रदेश का युवा बेरोज़गारी की कड़ी मार झेल रहा है। पुरूषों की पीड़ा को समझते हुए 50% आरक्षण के निर्णय को वापस लेकर फिर से 30% किया जावे। व पुरुष वर्ग के साथ न्याय किया जाये।अगर मुख्यमंत्री द्वारा कोई न्यायोचित फ़ैसला जल्द ही नही लिया जाता है । तो विधानसभा घेराव के लिए प्रदेश का युवा तैयार है। इस दौरान विक्रम सिंह हाड़ा,गोपाल गुर्जर,सियाराम गुर्जर,राधे,अजय सेन,कमलेश सैनी सहित दौ दर्जन से अधिक युवा मौजूद रहे।