नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। सदन में बोलते हुए अखिलेश ने कहा, ''हमें उम्मीद है किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। उम्मीद है सदन में किसी की आवाज दबाई नहीं जाएगी।''अखिलेश ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हर दल को बराबरी का सम्मान मिले। हम लोग हर न्याय संगत फैसले के साथ रहेंगे। निष्कासन जैसी कार्रवाई दोबारा न हो।
'उम्मीद है सदन में किसी की आवाज दबाई नहीं जाएगी', अखिलेश ने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनने पर दी बधाई
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_48d6692c2e57c50d6b91b9508c90da1c.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)