नई दिल्ली। आज लोकसभा में विपक्षल के नेता राहुल गांधी जब संसद में पहुंचे तो उनके पहनावे में बड़ा बदलाव देखने को मिला। राहुल गांधी आज अपने पुराने लिबास पजामा कुर्ते में एक बार फिर से नजर आए हैं। जिसके बाद से ही उनके लिबास को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं।बीते कुछ सालों से हम सब राहुल गांधी को सफेद टी-शर्ट में देख रहे हैं। लेकिन इससे पहले राहुल कुर्ता पजामा भी पहना करते थे। जिसे लेकर खूब चर्चाएं होती थीं। लेकिन हाल के कुछ वर्षों में उन्हें सिर्फ सफेद टी-शर्ट में ही देखा गया है।

राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन (19 जून) पर 'व्हाइट टी-शर्ट' कैंपेन की भी शुरूआत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह टी-शर्ट पारदर्शिता, दृढ़ता और सादगी का प्रतिनिधत्व करती है। 

तो इसलिए राहुल गांधी पहनते हैं सफेद टी-शर्ट

रायबरेली के सांसद ने एक X पोस्ट में कहा, आप सभी को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद। मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं हमेशा 'व्हाइट टी-शर्ट' क्यों पहनता हूं। यह टी-शर्ट मेरे लिए पारदर्शिता, दृढ़ता और सादगी का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने लोगों से उनके इस कैंपेन में भाग लेने के लिए भी कहा।

भारत जोड़ों यात्रा के दौरान अक्सर पहनी थी सफेद टी-शर्ट

राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के दौरान ही सफेद टी-शर्ट पहननी शुरू की थी। इसके बाद से वह जब भी कही दिखते तो सिर्फ और सिर्फ सफेद टी-शर्ट में ही दिखते थे। उनकी सफेद टी-शर्ट को लेकर लोग काफी चर्चाएं भी करते थे। जिसके बाद इस साल के जन्मदिन पर राहुल गांधी ने उन सभी सवालों के जवाब अपने एक ट्वीट में दे दिए।