कोटा. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने शहर में पार्कों में उत्पात मचाने वाले मनचलो व रोड पर तेज स्पीड मे बाइक चलाने, तेज हॉर्न बजाने वालों, चलते लोगो के पास से कट मारकर निकलने वाले साइलेंसर मे तेज आवाज से उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कोटा शहर के वृत प्रथम एरिया में शाम 7 से रात 11 बजे तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। विशेष अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम कोटा शहर राजेश टेलर के नेतृत्व में अपने सर्किल क्षेत्र में थानाधिकारी थाना दादाबाडी, थानाधिकारी थाना किशोरपुरा, थानाधिकारी थाना जवाहर नगर व थानाधिकारी थाना गुमानपुरा द्वारा नाकाबंदी की गई तथा चारों थानों एवं ईआरटी के जवानों की संयुक्त टीम द्वारा सीओ सर्किल प्रथम में चम्बल गार्डन, गांधी गार्डन व ट्रैफिक गार्डन, गायत्री पार्क तलवण्डी के अन्दर बैठे छात्र छात्राओं को समझाइश कर रुखसत किया गया व अन्य पार्कों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान पार्को में अकारण बैठे व्यक्तियों से समझाइश कर रुखसत किया गया। शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 1 व्यक्ति को 60 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया तथा बाइक पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ नाकाबन्दी के दौरान सम्पूर्ण सर्किल क्षेत्र में 19 एमवीएक्ट में चालान, 1 मोटरसाइकिल धारा 185 एमवीएक्ट में तथा 3 मोटरसाईकिलें 207 एमवीएक्ट में जब्त की गई। इसी दौरान गुमानपुरा थाना क्षेत्र के डीसीएम रोड पर गांजा पीने के पेपर्स को भी जलाया गया।