राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग राजस्थान जयपुर के निदेशक डाॅ. महेन्द्र खड़गावत की अध्यक्षता में 27 जून को दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक बीमा भवन, कलेक्ट्रेट परिसर नयापुरा कोटा में कोटा, बून्दी, बारां व झालावाड़ के अधिकारियों, कर्मचारियों की शिकायतों व परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक रामेश्वर प्रसाद मीणा ने बताया कि जनसुनवाई में एसआईपीएफ मुख्यालय जयपुर के समस्त वरिष्ठ योजना प्रभारीगण, संभागीय एवं सभी जिलाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। जिसमें विभाग की और से संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों, परिवेदनाओं का जनसुनवाई में निस्तारण किया जाएगा।