कोटा। करोडो रूपये की ठगी करने वाले SKY HIGH WIN कम्पनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने गिरफतार किया है। श्रीमति अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि कोटा शहर में विभिन्न पुलिस थानों गुमानपुरा, दादाबाडी, कोतवाली, जवाहर नगर पर आमजन द्वारा स्काई हाई विन कम्पनी द्वारा निवेश के नाम पर करोड़ो रूपयों की राशि प्राप्त कर आनलाईन साफ्टवेयर पर प्रत्येक निवेशक के नाम पर डालर में निवेश होना बताते हुये करोडो रूपयों की धोखाधडी की गई। 

पुलिस उप अधीक्षक वृत प्रथम जिला कोटा शहर राजेश कुमार टेलर आरपीएस के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया जाकर प्रकरणों का अग्रिम अनुसंधान एसआईटी को सुपुर्द किया गया। गठित एसआईटी द्वारा स्काई हाई विन कम्पनी के मुख्य अभियुक्त ओमप्रकाश नागर पुत्र ग्यारसी लाल नागर उम्र 37 साल निवासी 18, भीता मोहल्ला विजय नगर रानीपुरा थाना नगर फोर्ट जिला टोंक हाल मकान नं. एस 98 ई ब्लाक, गुलमोहर गार्डन याटिका जयपुर, विष्णु कुमार सैनी पुत्र महावीर प्रसाद सैनी उम्र 44 वर्ष निवासी बार्ड नं. 4 झण्डे की गली खारे कुएँ के पास नैनवा पुलिस थाना नैनवा जिला बूंदी हाल 156 गोरधन चौक बजरंग नगर कोटा हाल 64/346 हीरापथ मध्यम मार्ग मानसरोवर जयपुर हाल 69/332 वीर तेजाजी बीटी रोड मध्यम मार्ग मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गौरतलब है कि पुलिस थाना कोतवाली पर 23 जूलाई 2023 को फरियादी नरेश कुमार दीक्षित पुत्र हर्षवर्धन दिक्षित उम्र 58 वर्ष निवासी ए 18 गायत्री विहार बजरंग नगर पुलिस थाना बोरखेडा हाल गाडीखाना लाडपुरा रामपुरा कोतवाली जिला कोटा शहर ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैंने व मेरे परिचितों ने करीब 42 लाख रूपये स्काई हाई विन कम्पनी में निवेश कर दिया। स्काई हाई विन कम्पनी के इण्डिया में विष्णु सैनी व ओमप्रकाश नागर प्रमोटर है व एडमिन है जिनका आफिस रूम नं. 101 मरूधर होटल झालावाड रोड कोटा में है तथा इनके सहयोगी सीताराम नागर निवासी रंगतालाब कोटा है। इस पर मैने 2,82,000 रूपये का निवेश स्काई हाई दिन में निवेश कर दिये तथा अपने परिचितों से निवेश करा दिया था ये लोग मुनाफा देने के नाम पर हमारे पैसे हडप कर फरार हो गये ना ही मुनाफा दिया एंव ना ही पैसे वापस लौटाये है। इसपर मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया गया।

इस पर उक्त प्रकरण का अनुसंधान एसआईटी द्वारा करते हुये आज मंगलवार को अभियुक्तगण ओमप्रकाश नागर, विष्णु कुमार सैनी को केन्द्रीय कारागृह कोटा से प्राप्त कर प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।

अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया है कि अभियुक्तगण द्वारा आमजन को स्काई हाई विन कम्पनी एमएलएम बनाई जो क्राउड फण्डिंग अर्थात भीड का पैसा भीड़ में बांटने का काम करती है उक्त कम्पनी में डॉलर युएसडीटी 2000 रूपये निवेश करवाये जाकर आईडी बनाई जाती थी इसके बाद इस आईडी के नीचे जितने लोग जुडते थे उतना कमिशन मिलता रहता था। इस लालच में आमजन द्वारा कोटा शहर एवं कोटा ग्रामीण तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों में करोडो रूपये की राशि स्काई हाई विन में निवेश करवाई गई। 

इसके बाद उक्त कम्पनी को आरोपीयों के द्वारा बन्द कर फरार हो गया। प्रकरण हाजा में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से कोटा शहर एवं अन्य स्थानों पर स्काई हाई विन के आफिस खोलने तथा स्काई हाई विन के साफटवेयर डवलपर के संबंध में अनुसंधान तथा निवेशकों से प्राप्त राशि की बरामदगी के लिए अनुसंधान जारी है।

राजस्थान पुलिस की आमजन से अपील
राजस्थान पुलिस आमजन से अपील करती है कि कोई व्यक्ति, किसी कम्पनी के एजेन्ट, कोई क्राउड फण्डिंग कम्पनी, एमएलएम कम्पनी के द्वारा आपको लघु समय में अधिक लाभ का झांसा देकर चौन सिस्टम में निवेश करने हेतु निवेश कराये तो इस प्रकार की चालबाजी/ज्यादा मुनाफे के चक्कर में न पड कर धोखाधडी का शिकार ना हो। इस प्रकार के लोगों/कम्पनी के बारे में सबधित थाने पर अविलम्ब सूचना उपलब्ध करावें।