पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया ने अपराधियों पर शिकंजा कसने एवं सुदृढ गश्त व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये जिसके क्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त द्वितीय राजेश कुमार सोनी के निकट सुपरविजन एवं लगातार पर्यवेक्षण के परिणाम स्वरूप राजेश पाठक थानाधिकारी व उनकी टीम द्वारा एक बडी वारदात को होने से रोककर अपराधियों के मंसुबे पर पानी फेर दिया एवं कोटा शहर की लगभग 03 वारदातों का खुलासा हुआ।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

घटनाक्रमः- दिनांक 25.06.2024 को गठित टीम सूचना प्राप्त हुई की नोर्दन बाईपास पर पुलिया के पास हथियारों से लैस बदमाशन इकठ्ठा होकर बडी वारदात की फिराक में है जिस पर टीम द्वारा नॉर्दन बाईपास, रंगपुर रोड नहर के किनारे चौराहे के पास पैट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते हुये 05 बदमाशन को पकडा जिनके कब्जे से अवैध देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, तेज धारदार चाकू, लाल मिर्च पाउडर पैकिट सहित मोटर साईकिल मौके से बरामद की। विदित रहे की थाना रेल्वे कालोनी में दिनांक 12.06.2024 को रिद्धी सिद्धी कालोनी में सुने मकान से अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा सोने चाँदी के गहने व नकदी चोरी कर ली गई थी जिस पर प्रकरण संख्या 187/2024 धारा 380,454 भादस में दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश व पतारसी जारी थी तथा अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु 5000-5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। मुल्जिमान सुनिल व विजय द्वारा प्रकरण की पुछताछ में उक्त चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया है।