भाजपा नेता महेश आहूजा ने बीते सोमवार को कोटा में एक सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा कोटा आईजी रवि दत्त गोड के खिलाफ घुटनों की बल चलने की धमकी देने के संबंध में दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। आहूजा ने कहा कि मर्यादा की एक हद होती है लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। आहूजा ने कहा कि पूरे राजस्थान को पता है कि जब डोटासरा मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे,तब उन पर कितने आरोप लगे थे,वे भूल गए क्या और एक निष्पक्ष अधिकारी के खिलाफ आपके शब्दों की मानसिकता जाहिर करता है। आहूजा ने कहा कि कोटा आईजी का अपमान हम नहीं सहन करेंगे, आप तुरंत प्रभाव से अपने शब्दों के लिए माफी मांगे नहीं तो कोटा के लोग अगली बार आपको कोटा में घुसने नहीं देंगे तथा उग्र प्रदर्शन करेगें।आहूजा ने कहा कि ऐसे नेताओं की वजह से आज कांग्रेस डूब रही है। आहूजा ने कहा कि उनकी रवैया की वजह से कांग्रेस के नेता परेशान है इसी वजह से कल कोटा उत्तर के विधायक भी इस सभा में शामिल नहीं हुए। कोटा के आईजी की वजह से आज कोटा में शांति है जो कांग्रेस नेताओं को बर्दाश्त नहीं हो रही है।