खेडला नेशनल हाईवे 52 पर सड़क के बीच खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई, घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

बाइक चालक को गंभीर हालत में कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बरुधन निवासी नरेंद्र 25 बाइक पर मां द्वारका बाई 46 को बिठाकर छबड़ा जा रहा था।

खेडला के पास सड़क के बीच खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई।

इस घटना में दोनों मां बेटे घायल हो गए, जिनको कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। वही द्वारका बाई को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।