बून्दी। एमडीएस यूनिवर्सिटी ने बूंदी जिले के ग्राम गुढ़ानाथावतान के कुशवाह समाज के प्रथम राजपत्रित अधिकारी लाभचंद कुशवाह को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। लाभचंद ने अपना शोध कार्य पद्मश्री चित्रकार सैय्यद साकिर अली का व्यक्तित्व और कृतित्व एक विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर डॉ रामावतार के निर्देशन में पूर्ण किया था। दीक्षांत समारोह में लाभचंद कुशवाह को डॉक्टरेट की मानद उपाधि अवार्ड दी गई।

लाभचंद कुशवाह ग्राम गुढ़ानाथावतान के कुशवाह समाज का पहला राजपत्रित अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया था। लाभचंद कुशवाह के पिताजी किसान थे। उन्होंने लाभचंद को गांव के ही सरकारी विद्यालय में पढ़ाया था। लाभचंद वर्तमान में महात्मा गांधी विद्यालय बूंदी में अध्यापन का कार्य कर रहा है। 2011 मे एम. ए. चित्रकला मे यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।