ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

सीबीईओ कार्यालय में किया पौधारोपण

नैनवा , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा में मंगलवार को हुआ।

 बैठक की अध्यक्षता डाॅ महावीर कुमार शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने की ।

   मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का सीबीईओ अनिल गोयल द्वारा माला पहनाकर व श्रीमती विभा गौतम प्रधानाचार्य द्वारा पुष्पगुछ भेट कर सम्मान किया गया l 

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप सभी को सत्र 2023-24 की विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि की समीक्षा कर आगामी सत्र 2024-25 की कार्य योजना बनानी है तथा उसकी क्रियान्विती करवानी है । सत्र के प्रथम दिवस को ही प्रार्थना सभा का आयोजन कर टाइम टेबल बनाकर शिक्षण कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें । तथा प्रधानाचार्य स्वयं भी कक्षा परिवीक्षण , गृह कार्य मूल्यांकन आदि का टाइम टेबल बनाकर अपनी टेबल पर रखें।

निष्पादन समिति में ब्लॉक समन्वयक रामनारायण मीणा द्वारा साक्षरता के कंपोनेंट के बारे में जानकारी दी गई। आरपी शांतिलाल नागर द्वारा नव प्रवेश उत्सव, स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम ,कर्मयोगी मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश नागर ने विद्यालय परिसर एवं खेल मैदान में हो रहे अतिक्रमण तथा सीमा ज्ञान नहीं होने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कनिष्ठ सहायक प्रियंका जांगिड़ ने शिक्षकों के 1 जुलाई से भरे जाने वाले एपीएआर के बारे में जानकारी दी। 

 मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल ने सभी प्रधानाचार्यो को सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान करने, सघन वृक्षारोपण हेतु पंचायत में ग्राम विकास अधिकारियों से संपर्क कर मनरेगा में गड्ढे खुदवाने , समसा की गाइडलाइन अनुसार समय पर सभी गतिविधियों को आयोजित करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

 अंत में ब्लॉक स्तर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 10 व 12 में 100% परीक्षा परिणाम देने वाले 37 प्राचार्यों को सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर पीईईओ संघ के अध्यक्ष शोजीलाल मीना प्रधानाचार्य जजावर तथा बृजगोपाल दीक्षित प्रधानाचार्य करवर भी मंचासीन थे। बैठक का संचालन लक्ष्मणलाल माली आरपी द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती विभा गौतम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

बाद में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर परिसर में पौधारोपण किया । इस अवसर पर कार्यालय का स्टाफ भी मौजूद था।