गर्मियों में टैनिंग स्किन रेडनेस जलन व सूजन जैसी समस्याएं बहुत कॉमन हैं। इन समस्याओं के चलते कई बार प्रॉपर स्किन केयर भी नहीं हो पाती जिससे चेहरा रफ एंड डल नजर आने लगता है तो अगर आप भी हो रही हैं इन समस्याओं से दो चार तो हयालूरोनिक एसिड को बना लें अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा जो है स्किन के लिए कई तरीकों से फायदेमंद।
लगातार बढ़ता तापमान सिर्फ सेहत के लिए ही नुकसानदायक नहीं, बल्कि इसकी मार त्वचा और बालों को भी झेलनी पड़ती है। तेज धूप और गर्मी के चलते टैनिंग, ड्राइनेस, खुजली, रैशेज जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। गर्मियों में स्किन को हेल्दी और फ्रेश रखना एक टास्क हो जाता है। नियमित रूप से फेसवॉश, टोनर और मॉयश्चराइजर के इस्तेमाल के बाद भी चेहरे पर रौनक नहीं नजर आती। ऐसे में हयालूरोनिक एसिड को अपने स्किन केयर में करना हो सकता है कई तरीकों से फायदेमंद।
क्या है हयालूरोनिक एसिड?
हयालूरोनिक एसिड शरीर में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एक पदार्थ होता है, जो खासतौर से त्वचा, आंखों और जोड़ों में पाया जाता है। ये एसिड त्वचा में नमी और इलॉस्टिसिटी को बनाए रखने का काम करता है। साथ ही साथ ड्राईनेस की समस्या दूर कर स्किन को सॉफ्ट रखता है।