सीबीआई जयपुर शाखा ने कोटा में एक व्यवसायी के घर और फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की है। अचानक की गई इस कार्रवाई में सीबीआई ने व्यवसायी के घर और फैक्ट्री से जरुरी कागजात जप्त किए हैं,सीबीआई ने यह कार्रवाई चंबल इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक व्यवसायी के घर और फैक्ट्री में की है। व्यापारी पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी और घोटाले का आरोप है। व्यापारी के खिलाफ नागपुर सीबीआई में धारा । 20-बी में केस दर्ज है। नागपुर से सूचना अपने के बाद जयपुर सीबीआई ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।