कोटा. अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ शाखा सांगोद द्वारा मिनी कार्यकर्ताओं ने पिछले तीन माह से मिलने वाला अल्प मानदेय भी समय पर नहीं मिल पाने के कारण परियोजना अधिकारी सांगोद के नाम ज्ञापन सौपा। इससे पूर्व चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर में संगठन के संभागीय प्रभारी भगवती जोशी की मौजूदगी में बैठक हुई, मिनी कार्यकर्ता अध्यक्ष पिंकी प्रजापत ने बताया कि कोटा जिले की नहीं अपितु पूरे राजस्थान में मिनी कार्यकर्ताओं को भुगतान काफी दिन पहले मिल चुका, परन्तु सांगोद परियोजना में पिछले तीन माह से मानदेय नहीं मिला, जबकि चौथा महीना भी खत्म होने को आ गया। कहा कि परिवार के बच्चों को अब स्कूल में दाखिला करवाने के भी पैसे नहीं है। ऐसे में मिलने वाला अल्प मानदेय तो समय पर देने की मांग उसके बाद सभी मिनी कार्यकर्ता विभागीय कार्यालय में पहुंचकर वहां मौजूद कार्मिक मनोज नायक को परियोजना अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा। इस मौके पर ब्लॉक के सभी मिनी केन्द्रों की कार्यकर्ता मौजूद रही।