सरपंच संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बूंदी। सरपंच संघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष आनंदीलाल मीणा के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में लिखा है कि राज्य वित्त आयोग 2022-23 का बकाया भुगतान 600 करोड़, जो राजस्थान कि बूंदी सहित 10 से 12 जिलों का रुका हुआ है, के भुगतान को तुरंत करवाया जाए, राज्य वित्त आयोग 2023, 24 की बकाया राशि 2800 करोड़ को भी शीघ्र - पंचायत को आवंटित किया जाए। जिला अध्यक्ष मीणा ने बताया कि केंद्रीय वित्त आयोग 22 व 23 की राशि लगभग 2900 करोड रुपए प्रथम व द्वितीय किस्त शीघ्र जारी करवाई जाए। जल जीव मिशन योजना संपूर्ण संचालन पीएचईडी विभाग करे। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा पोर्टल को खोलकर पात्र व्यक्तियों का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़कर लाभान्वित करें। सरपंच संघ की सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाए ताकि ग्रामीण विकास कार्य को गति मिल सके। मीणा ने कहा कि 7 दिन में मांगे नहीं मानी गई तो सरपंच संघ द्वारा कलेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।