कोटा. सांगोद नागर में प्री मानसून के बावजूद मुख्य नाले-नालियों की सफाई का अभियान अभी तक भी पालिका की ओर से नहीं चलाया जा रहा है। इस पर जागरूक लोगों का कहना है कि नगर के मुख्य नाले गंदगी व कचरे से अटे पड़े हैं, लेकिन नगर पालिका की ओर से इनकी सफाई नहीं करवाई जा रही है। ऐसे में बारिश के दिनों में नगरवासियों को समस्या से रूबरू होने की संभावना बनी हुई है। इस बार यहां के नालों की सफाई नहीं करवाने से गर्मी के साथ ही हवा चलने से दुर्गंध पैदा हो जाती है। इससे लोगों का जीना भी दूभर हो रहा है। बारिश से पूर्व यदि ऐसे नालों की सफाई नहीं करवाई गई तो यहां जलप्लावन की स्थिति पैदा होने का डर स्थानीय व्यापारियों को सताने लगा है। प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक हो चुकी है। इनदिनों कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने 25 जून तक प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई है। सांगोद नगर का मुख्य नाला गंदगी से अटा पड़ा है।