राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिन पहले एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि जो आदिवासी खुद को हिन्दू नहीं मानते हैं उनका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. दिलावर के इस बयान के बाद राजस्थान में आदिवासी समुदाय में काफी रोष है. उनके बयान का जमकर विरोध हो रहा है. हालांकि, शनिवार को दिलावर ने मामले को कंट्रोल करते हुए सफाई दी थी कि, आदिवासी सम्मानित हिंदू हैं.आज प्रदेश के कई जिलों में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर उनके बयान पर विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका. डूंगरपुर जिले में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने आज कलेक्ट्रेट पर मंत्री दिलावर के खिलाफ प्रदर्शन किया | इस मौके पर मोर्चे के लोगों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकते हुए आक्रोश जताया साथ ही कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर दिलावर को पद से हटाने और आदिवासियों से माफी मांगने की मांग की है. इस मौके पर भारत आदिवासी पार्टी के  नेता कांतिभाई आदिवासी ने कहा, ''प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा दिया गया बयान से आदिवासियो की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से हमारी खुद की संस्कृति, परम्परा और भाषा जो अन्य धर्मो से हमें अलग करती है. उन्होंने कहा, संविधान के आर्टिकल 342 की परिभाषा अनुसार शेड्यूल ट्राइब की विशिष्ट पहचान, परम्परा और भाषा के बारे बताया गया है. आदिवासी किसी धर्म के भाग नहीं है. बल्कि हम प्रकृति पूजक है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को आदिवासियों के संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी नहीं है और न ही वे आदिवासियों की संस्कृति से परिचित है