बूंदी क्लीन बूंदी ग्रीन बूंदी के अंतर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवपुरा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय मे गुड़हल, चंपा, गुलमोहर के पौधे लगाए गए अध्यक्ष नीलम माथुर ने बताया कि इस वर्ष गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और अगर अभी भी हमने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में स्थितियां और गंभीर हो जाएगी। बारिश का मौसम मे हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए । बिना रखरखाव, सुरक्षा के पौधे लगाना व्यर्थ है। इसलिए जो भी संस्थान, विद्यालय, अगर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करे तो पौधों की उचित सुरक्षा, रखरखाव को ध्यान मे रखकर ही करे।इसके पश्चात एक निजी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम मे महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया । महामंत्री ममता सक्सेना तथा सचिव अर्चना सक्सेना ने नए नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत तिलक लगाकर तथा फुल माला पहनकर किया तथा उन्हें उनकी नई जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर समन्वयक प्रिया सहाय सक्सेना, संघठन मंत्री सुनीता माथुर, संस्कृतिक प्रभारी शिवाली भटनागर,गौरी सक्सेना, अनुपमा सक्सेना, इशिता सक्सेना, शशि सक्सेना , रूपिका सक्सेना आदि मौजूद रही।