जेसीआई बूंदी ऊर्जा ने जयपुर में संपन्न राजवाड़ा अर्धवार्षिक अधिवेशन 2024 में पूरे 28 पुरस्कार प्राप्त किए। जिसमें अध्यक्ष मेघा नुवाल को बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड, और सचिव प्रियंका कालिया मुंदड़ा को बेस्ट एलो ऑफिसर अवार्ड मिला , बूंदी ऊर्जा को सर्वश्रेष्ठ लोम ,सर्वश्रेष्ठ दानदाता , सर्वश्रेष्ठ ब्लड डोनेशन , सर्वश्रेष्ठ जूनियर जेसी विंग, प्रथम लीडर ट्रेनिंग,सेल्यूट साइलेंट स्टार , 100% एफिशिएंसी अवार्ड, बूंदी ऊर्जा द्वारा चलाए जा रहा वार्षिक प्रोजेक्ट के लिए भी सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट अवार्ड दिया गया,सभी में प्रथम स्थान प्राप्त किया और समाज सेवी कार्यो के लिए यह पुरस्कार दिए गए। जेसी प्रियंका जाजू को न्यूज़पेपर बैनर प्रेजेंटेशन में प्रथम , मेघा नुवाल को हम राजस्थानी थीम पर आधारित मेंबर्स की वीडियो बनाने पर प्रथम स्थान मिला। प्रिया जैन ने इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग मे तृतीय स्थान प्राप्तकिया, ख्याति भंडारी को सबसे ज्यादा ट्रेनिंग करने का और अवार्ड के लिए संचालन करने का पुरस्कार मिला। जेसी कुलजीत कौर ,प्रियंका मूंदड़ा ने क्विज कंपटीशन में भाग लिया। जॉन कोऑर्डिनेटर जूनियर जेसी श्वेता भंडारी के कार्यों की सराहना की गई।अध्यक्ष मेघा नुवाल ने बूंदी ऊर्जा के अभी तक के समाजसेवी कार्य और उपलब्धियो के बारे में प्रदेश अध्यक्ष जेसी विभोर लौड़ा तथा अन्य पदाधिकारी के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी पुरस्कार प्रदेश उपाध्यक्ष जेसी निधि बंसल द्वारा दिए गए। सभी ने बूंदी ऊर्जा के इन कार्यों की सराहना की। सभी क्षेत्रों में बूंदी ऊर्जा ने अपना परचम लहराया।बूंदी ऊर्जा ने आगामी जॉन इवेंट लेडी जेसी कॉन्फ्रेंस का पोस्टर विमोचन भी किया।