हॉलीवुड के स्पाइडरमैन का क्रेज बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोगों में देखने को मिलता है. लोग इसके इतने दीवाने हैं कि कई बार 'स्पाइडरमैन' की तरह हवा में उड़ने और इमारतों से कूदने की कोशिश करते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर इस सुपरहीरो का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. जिसमें वह कभी तपती धूप में चूल्हे पर खाना बनाते तो कभी मजदूरी करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर का है. पिंक सिटी का यह लड़का स्पाइडरमैन की ड्रेस पहनकर अक्सर मजदूरी करते, कपड़े धोते या बकरियां चराते हुए अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करता रहता है. उसके हर वीडियो पर अलग-अलग और मजेदार कमेंट्स आते हैं.और उन सभी पर लाखों व्यूज होते हैं.इंस्टाग्राम पर जयपुर के लड़के का यह अकाउंट Jaipur_ka_spiderman नाम से क्रिएट है. जिसके 42.8K फालोअर्स है. उसके हर वीडियोस पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हुए है. सुपरहीरो की ड्रेस पहने यह शख्स घर की छत पर मिट्टी के चूल्हे पर रोटियां सेंकता नजर आ रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'स्पाइडर शेफ'.