श्रृंग समाज बूंदी के द्वारा रविवार को श्रृंग भवन गणेश गली सदर बाजार बूंदी में महर्षि श्रृंग के जन्मोत्सव को लेकर सामूहिक आम सभा का आयोजन राम शंकर श्रृंगी की अध्यक्षता एवं श्रृंग समाज आचार्य अरुण श्रृंगी की उपस्थिति में किया गया ।श्रृंग समाज प्रवक्ता मुकेश श्रृंगी ने बताया कि सामूहिक सभा के दौरान महर्षि श्रृंग का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष दिनांक 21 जुलाई 2024 को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जावेगा जन्मोत्सव को भव्य रूप प्रदान करने के लिए सामूहिक आम सभा से संयोजक के रूप में राम चरण श्रृंगी जावटी सहसंयोजक सत्यनारायण श्रृंगी डगलावदा कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी सह कोषाध्यक्ष अशोक श्रृंगी मंत्री सूरज प्रकाश श्रृंगी खलूंदा मीडिया प्रभारी नवल किशोर श्रृंगी को मनोनीत किया गया। श्रृंग जन्मोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रभारी को नियुक्त किया गया सामूहिक आमसभा में निर्णय लिया गया कि श्रृंग जन्मोत्सव पर कलश यात्रा का आयोजन मनसा पूर्ण गणेश जी बालचंद पाड़ा से श्रृंग भवन गणेश गली सदर बाजार बूंदी तक रखा जावेगा। श्रृंग जन्मोत्सव पर श्रृंग ऋषि पूजन संगावदा गोपूजन फल वितरण श्री सत्यनारायण भगवान की कथा कलश यात्रा हवन आदि का आयोजन किया जावेगा संयोजक रामचरण श्रृंगी ने समाज से निवेदन किया कि महर्षि के जन्मोत्सव को संपूर्ण समाज तन मन धन से सहयोग करके भव्य रूप देने का प्रयास करें और हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं।समाज के सभी व्यक्ति श्रृंग जयंती के दिवस पर अपने व्यक्तिगत कार्यों को छोड़कर श्रृंग जन्मोत्सव का हिस्सा बने