21 जुलाई को मनाएंगे महर्षि श्रृंग का जन्मोत्सव
आयोजन को लेकर शृंग समाज की आयोजित हुई आमसभा
बूंदी। 21 जुलाई को आयोजित होने वाले महर्षि श्रृंग के जन्मोत्सव को लेकर रविवार को श्रृंग समाज बूंदी की आम सभा का राम शंकर श्रृंगी की अध्यक्षता एवं श्रृंग समाज आचार्य अरुण श्रृंगी के सानिध्य में आयोजित हुई।
श्रृंग समाज प्रवक्ता मुकेश श्रृंगी ने बताया कि सामूहिक सभा के दौरान महर्षि श्रृंग का जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक के रूप में राम चरण श्रृंगी जावटी, सहसंयोजक सत्यनारायण श्रृंगी डगलावद, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी, सह कोषाध्यक्ष अशोक श्रृंगी, मंत्री सूरज प्रकाश श्रृंगी खलूंदा, मीडिया प्रभारी नवल किशोर श्रृंगी को मनोनीत किया गया। आमसभा में श्रृंग जन्मोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रभारी को भी नियुक्त किया गया। श्रृंग जन्मोत्सव पर कलश यात्रा मंशापूर्ण गणेश जी बालचंद पाड़ा से श्रृंग भवन गणेश गली सदर बाजार बूंदी तक आयोजित होगी। श्रृंग ऋषि पूजन संगावदा, गोपूजन फल वितरण, श्री सत्यनारायण भगवान की कथा कलश यात्रा हवन आदि का आयोजन किया जावेगा।
संयोजक रामचरण श्रृंगी ने समाज से निवेदन किया कि महर्षि के जन्मोत्सव पर समाज के सभी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत कार्यों को छोड़कर श्रृंग जन्मोत्सव का हिस्सा बने। सामूहिक आम सभा के दौरान अध्यक्ष श्रृंग पंचायत बूंदी रमाकांत श्रृंगी भंवर लाल श्रृंगी सत्य प्रकाश श्रृंगी चंद्र प्रकाश श्रृंगी नारायण श्रृंगी ब्रजराज श्रृंगी रूपचंद श्रृंगी ओमप्रकाश श्रृंगी मुकेश श्रृंगी महेश श्रृंगी मंजू लता श्रृंगी साधना श्रृंगी शशि कला श्रंगी केशवकांता श्रृंगी कविता श्रृंगी एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।