कोटा. कनवास कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओ ने रविवार को हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूर्व सरपंच,विधायक प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में जनसंघ के सस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सरपंच हरिमोहन शर्मा ने बताया की श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कर्मक्षेत्र के रूप में 1939 से राजनीति में भाग लिया और आजीवन इसी में लगे रहे। चंद्रशेखर गौतम और भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर सुमन ने बताया की सावतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में एक गैर कांग्रेसी के रूप में मुखर्जी ने वित्त मंत्रालय का काम संभाला था मुखर्जी के सहयोग से ही हैदराबाद निजाम को भारत में विलीन होना पड़ा था। इस दौरान रिंकू पंडित,ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष धनराज योगी,संजय नाथीया,मोनू सेन, देवेंद्र गोतम सांगोद, चौथमल भील,जमना लाल गुर्जर,अंकित गोतम,पन्ना लाल कुमावत,सत्यनारायण गोतम,पुरुषोत्तम शर्मा, ओम सुमन,गणेश कुमावत,बालचंद कुमावत , पवन कुमावत, मयंक सेन,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।