रिपोर्ट्स की मानें तो सिरी को एडवांस लैंग्वेंज मॉडल की खूबियों से लैस बनाया जा सकता है। यह डिजिटल असिस्टेंट ओपनएआई के चैटजीपीटी जैसी कनवर्सेशन कैपेबिलिटी के साथ पेश किया जा सकता है।iOS 18 अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को चैटजीपीटी इस्तेमाल करने की सुविधा मिल सकती है। माना जा रहा है कि WWDC 24 में दोनों कंपनियां अपनी पार्टनरशिप को लेकर एलान कर सकती हैं।

 एपल ने यूजर्स को लुभाने के लिए अपने डिजिटल असिस्टेंट सिरी को साल 2011 में ही पेश कर दिया है। मार्केट में इस तरह की सर्विस सबसे पहले लाने के बावजूद कंपनी को आज गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई से टक्कर मिल रही है।

ये सभी कंपनियां एक कदम आगे बढ़कर जनरेटिव एआई के साथ असिस्टेंट की सुविधा पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि एपल सिरी को कुछ स्मार्ट बदलावों के साथ पेश करने की तैयारी कर सकता है।

सिरी को लेकर हो सकते हैं नए बदलाव

रिपोर्ट्स की मानें तो सिरी को एडवांस लैंग्वेंज मॉडल की खूबियों से लैस बनाया जा सकता है। यह डिजिटल असिस्टेंट ओपनएआई के चैटजीपीटी जैसी कनवर्सेशन कैपेबिलिटी के साथ पेश किया जा सकता है।

सिरी भी चैटजीपीटी जैसे कर सकेगा बात

सिरी को कनवर्सेशन कैपेबिलिटी के साथ तैयार करने के लिए एपल अपने खुद के लार्ज लैंग्वेज मॉडल को हाई-एंड मैक चिप पर रन कर सकता है। इस क्लाउड-बेस्ड एआई प्रॉसेसिंग के साथ सिरी को नेचुरल, बातचीत करने वाला मॉडल बनाया जा सकता है।

नए बदलावों के साथ रिवैम्प्ड सिरी को ऑटो समराइज नोटिफिकेशन, सफारी पर कनसाइज समरी और वॉइस मेमो को ट्रांसक्राइव करते देखे जाने की उम्मीद कर सकते हैं। इन नए बदलावों के साथ एपल यूजर सिरी का रोजाना के कामों में इस्तेमाल कर सकेंगे।

iOS 18 अपडेट के साथ मिल सकती है चैटजीपीटी की सुविधा

रिपोर्ट्स की मानें तो एपल ओपनएआई के चैटजीपीटी लैंग्वेज मॉडल को अपने प्रोडक्ट और सर्विस में इंटीग्रेट कर सकती है।