दिल्ली के बर्गर किंग के आउटलेट में तीन बदमाशों ने अमन नाम के युवक को मौत के घाट उतार दिया था. जांच में पुलिस को पता चला कि हत्याकांड की साजिश पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने रची थी. इसकी जिम्मेदारी उसने अपनी खास अन्नू को दी थी, जिसे नई लेडी डॉन कहा जा रहा है. अब पुलिस को इस लेडी डॉन की सीसीटीवी और तस्वीर हाथ लगी है.
CCTV में लेडी डॉन अन्नू जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर दिखी है. वो मुंबई जाने वाली ट्रेन 12474 Bombay swaraj superfast में सवार हुई. पुलिस का कहना है कि लेडी डॉन गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की बेहद करीबी है. विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गैंग से जुड़ी अन्नू ने हनी ट्रैप के जरिए मृतक को अपने जाल में फंसाया था. उसके बाद बर्गर किंग ले गई थी, जहां शूटरों ने 38 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.