विश्व ब्राह्मण संगठन पंजीकृत के जिलाध्यक्ष शिक्षाविद पं ओमप्रकाश शर्मा तलवास ने जिले में चार उप-शाखाओं इंद्रगढ़ लाखेरी देई और नैनवां में संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यक्षों की नियुक्ति की।इंद्रगढ़ के लिए पं सोनू दीक्षित लाखेरी में शिक्षाविद पं चौथ मल शर्मा ‌नैनवां में शिक्षाविद पं संतोष कुमार बरनैला और देई में शिक्षाविद पं रमेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष बना कर शीघ्र ही कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए हैं।जिलाध्यक्ष ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शिक्षाविद पं वीरेन्द्र ठाकोर को सभाध्यक्ष एवं शिक्षाविद पं नवल किशोर पारीक को उप सभाध्यक्ष के रूप मे मनोनीत किया है ।अग्रिम जानकारी देते हुए महामंत्री चंद्र शेखर पंचोली एवं‌ मुख्य सलाहकार सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि आगामी दिनों मे जिले की समस्त उप शाखाओं सहित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं विभिन्न संतों के आतिथ्य में एक गोष्ठी आयोजित की जायेगी। इसमें ब्राह्मण समाज की एकता संस्कार एवं शुचिता पर मंथन किया जायेगा। तत्पश्चात सदस्यता अभियान का श्री गणेश किया जायेगा।