जयपुर। राजस्थान में बजरी कारोबारी ग्रुप के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई टीम ने जयपुर में ग्रुप के ऑफिस समेत 14 ठिकानों पर रेड मारने की जानकारी मिली है। इनमें चौमूं, टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर और नागौर में पड़ताल की सामने आ रही है। टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। सीबीआई जांच में 20 लाख रूपयें कैश और हथियार मिलें है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
शनिवार को टोंक के धांधोली बजरी नाके पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। टोंक जिले में बनास क्षेत्र में बजरी ऑफिस में सीबीआई की टीम दस्तावेज सर्च कर रही है। टोंक में ही नेशनल हाईवे 52 पर दूनी थाना क्षेत्र में टीम सर्च कर रही है। इधर, भीलवाड़ा के सुखाड़िया नगर में लीज धारक संजय गर्ग के कार्यालय में कार्रवाई की जा रही है। यहां कागजात चेक किए जा रहे हैं।
वहीं, सवाई माधोपुर स्थित चौथ का बरवाड़ा में एसआर एसोसिएट ग्रुप के नाके पर सीबीआई टीम पहुंची है। हालांकि मेघराज सिंह का कहना है कि मुझ पर और मेरे किसी ऑफिस में सीबीआई की रेड नहीं की गई है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2024 को भी मेघराज ग्रुप के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। जयपुर समेत 50 जगहों पर ईडी की टीम ने रेड की थी। ईडी अधिकारियों ने डिजिटल सबूत, मोबाइल, हार्ड डिस्क और 37.16 लाख कैश सीज किए थे।