मनोरंजन की दुनिया में हर दिन कोई न कोई हलचल देखने को मिलती है। 11 मई भी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के लिए कुछ ऐसा ही रहा, जहां 'द केरल स्टोरी' ने बुधवार को भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की, तो वहीं थिएटर के बाद 'भोला' अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है।हालांकि, अजय देवगन की इस फिल्म को थिएटर के बाद अब अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपनी पॉकेट ढीली करनी पड़ेगी।
इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई सालों से रोशन सोढ़ी का किरदार निभा रहीं जेनिफर ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए शो को अलविदा कह दिया है। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास रहा, चलिए बिना देरी किये डालते हैं एक नजर।
100 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ी 'द केरल स्टोरी'
द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। छह दिन में ही इस फिल्म ने कमाई के मामले में किसी का भाई, किसी की जान और पोन्नियिन सेल्वन-2 को पीछे छोड़ दिया है और अब तेज रफ्तार से ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब की तरफ बढ़ रही है
ओटीटी पर 'भोला' को देखने के लिए देने होंगे पैसे
अजय देवगन की 'भोला' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पायी थी। थिएटर के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। हालांकि, ये फिल्म देखने के लिए आपको यहां भी पैसे देने होंगे
तारक मेहता की एक्ट्रेस ने निर्माता पर लगाए गंभीर आरोप
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के मेकर्स पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। जेनिफर ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने प्रजेक्ट मैनेजर, एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर और प्रोड्यूसर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है
नेपोटिज्म पर बोलीं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट जब से इंडस्ट्री में आई हैं, उन्हें तब से ही नेपोटिज्म किड का टैग मिल गया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल बिता चुकी एक्ट्रेस ने अब हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की है
आदिपुरुष की सफलता का बजा डंका
हाल ही में आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसकी क्वालिटी दर्शकों को पहले से कहीं बेहतर लगी।आदिपुरुष के ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड बनाना शुरु कर दिया है। आदिपुरुष का ट्रेलर 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी ट्रेलर बन गया है