किसी जरुरतमंद की आंखों को रोशन करेंगी रमेश मंडोवरा की आंखे 

परिजनों की सहमति से संपन्न हुआ मंडोवरा का नेत्रदान

बूंदी। किसी जरुरतमंद की आंखों को रोशन करने के साथ उसकी स्याह जिंदगीमें रंग भरने का कार्य करेंगी, बूंदी के रमेश चंद मंडोवरा की आंखे। शनिवार सुबह विकास नगर निवासी रमेश चंद मंडावरा के असामयिक निधन के बाद उनका नेत्रदान संपन्न करवाया गया।

शांत व विनम्र स्वभाव के रमेश चंद मंडोवरा शनिवार सुबह जल्दी ही मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे। इस दौरान अचानक तबियत बिगड़ने के बाद घर पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई ।

इस दुखद घटना के बावजूद नेत्रदान जागरूकता से परिचित स्व. रमेश चंद मंडोवरा की पत्नी राजश्री मंडोवरा ने अपने बहनोई राजेंद्र बागला से अपने पति रमेश के नैत्रदान करवाने की इच्छा जाहिर की। 

खोजा खेड़ी में अध्यापिका के पद पर कार्यरत राजश्री मंडोवरा व परिजनों की की सहमति के बाद राजेंद्र बागला ने ज्योति मित्र मनीष मेवाड़ा से नेत्रदान के लिए संपर्क किया। नेत्रदान की सूचना पर डॉ. कुलवंत गौड़ और मृत्युंजय ने कोटा से मंडोवरा के निवास पर पहुँच कर ज्योति-मित्र इदरिस बोहरा के सहयोग से नैत्रदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया। नेत्रदान लेने के बाद डॉ. कुलवंत गौड़ ने बताया कि नेत्रदान संपन्न होने के बाद राजश्री मंडोवरा की इच्छानुसार स्व. रमेश चंद मंडोवरा की आंखे किसी जरुरतमंद व्यक्ति की जिंदगी को रोशन करेंगी।