गुजरात के राजकोट में पिछले महीने की 25 तरीख को हुए भीषण गेम जोन अग्निकांड का मामला 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में गूंज सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस भीषण अग्निकांड के एक महीना पूरा होने पर पीड़ितों से बातचीत की। राहुल गांधी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जूम के जरिए कांग्रेस नेताओं और पीड़ितों से जुड़े। इसके बाद राहुल गांधी ने इस बड़े हादसे की जांच और मुआवजे के बारे में जानकारी हासिल की।

राहुल गांधी ने पीड़ितों से वादा किया है कि अगर वे कहेंगे तो वह इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे। राजकोट के गेमजोन हादसे में 27 लोगों की जलने से मौत हो गई थी। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अग्निकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था।

एसआईटी ने एक दिन पहले ही अपनी 100 पेज की रिपोर्ट गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को सौंपी है। इस रिपोर्ट में एसआईटी ने चार आईपीएस और एक आईएएस अधिकारी से पूछताछ करने का ब्योरा भी दिया है।