NEET पेपर लीक मामला EOU को बड़ी कामयाबी मिली है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई ने पेपर लीक करने के बाद उसका प्रिंट निकलवाकर अभ्यर्थियों तक पहुंचने वाले आरोपी पिंटू को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पिंटू बिहार के नालंदा का रहने वाला है. उसने चिंटू के कहने पर प्रिंट आउट निकाला था. पेपर लीक सरगना संजीव मुखिया के नेटवर्क में पिंटू और चिंटू शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक दोनों को खेमनीचक वाले सेफ हाउस के बारे में जानकारी थी. संजीव मुखिया को किसी प्रोफेसर ने सबसे पहले प्रश्न पत्र भेजा, जिसे चिंटू और पिंटू ने मिलकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाया. ये पेपर सॉल्वर के जरिए सवालों के जवाब हल कर 5 मई की सुबह अभ्यर्थियों को दिया गया. चिंटू की भी गिरफ्तारी देवघर से हुई है. इसके अलावा काजू, अजीत और राजीव की भी गिरफ्तारी देवघर से की गई है. चिंटू और पिंटू की गिरफ्तारी से EOU नए राज खोल पाएगी.
पुलिस इस मामले में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 13 आरोपियों को बिहार और 6 को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है.