कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ने जा रही हैं. इसी के साथ उन्होंने राजनीती में उतरने का औपचारिक एलान कर दिया है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करेंगी. लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. हालांकि, अब वो कांग्रेस के लिए प्रचार करेगी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम ममता बनर्जी प्रियंका गाधी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करने की इच्छुक हैं. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल दिसंबर में गठबंधन की बैठक के दौरान ये सुझाव भी दिया था कि उन्हें वाराणसी से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए. इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि नियम के अनुसार उन्हें की एक सीट को छोड़ना था. आइए में उन्होंने परिवार के गढ़ रायबरेली को बरकरार रखने के फैसला किया था, जिसके बाद अब वायनाड में उपचुनाव हो रहे है. प्रियंका गांधी यहां से उपचुनाव लड़ रही है. राहुल गांधी ने यहां से 3.6 लाख वोटों के अंतर से दूसरी बार जीत हासिल की थी.