राजकीय महाविद्यालय बूंदी में भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं 26 जून से

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बूंदी। राजकीय महाविद्यालय बूंदी में बीए तृतीय वर्ष एवं बीए द्वितीय वर्ष के नियमित, पूर्व एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों की भूगोल प्रायोगिक परीक्षाएं दिनांक 26 जून से प्रारंभ होंगी। प्राचार्य ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष भूगोल के नियमित, पूर्व एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 26 जून से तथा बीए द्वितीय वर्ष भूगोल के नियमित, पूर्व एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों की प्रयोग परीक्षाएं 2 जुलाई से प्रारंभ होगी। परीक्षाएं प्रारंभ होने का समय प्रातः 8:00 बजे से रहेगा। स्वयंपाठी विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 350 रुपए जमा करना अनिवार्य है। प्रायोगिक परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम महाविद्यालय तथा भूगोल विभाग के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है। सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपना परीक्षा कार्यक्रम देखकर नियत समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हो। प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थी स्वयं उत्तरदाई होगा।