भावी पीढ़ी प्रशिक्षण को आत्मसात कर स्वावलंबी बने - सीडीईओ शर्मा
ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में बालकों ने कबाड़ से जुगाड कर बनाई सजावट सामग्री, आर्ट व क्राफ्ट के साथ लगाई प्रदर्शनी
बूंदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में पेचग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविर संभागियों द्वारा तैयार सामग्री की कला प्रदर्शनी एवम ओरियेंटेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन में स्काउट गाइड के मुख्य जिला कमिश्नर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा मुख्य अतिथि थे। संगठन कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर, सचिव देवी सिंह सैनानी तथा संयुक्त सचिव एवं समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि डॉ महावीर कुमार शर्मा ने कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षुओं द्वारा कबाड़ व अनुपयोगी सामग्री से जुगाड कर तैयार की गई आर्ट व क्राफ्ट के साथ रंगीन निर्माण आकर्षक उपयोगी सामग्री, सिलाई व मेहंदी के कलात्मक निर्माण से सजाई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण जीवन निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है, संभागी प्रशिक्षण को आत्मसात कर स्वावलंबी बने। सेमिनार में शिक्षक बनकर शर्मा ने बच्चों को सकारात्मकता का पाठ पढ़ाया। समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने ओरियंटेशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बहुआयामी व्यक्तित्व उन्नयन प्रशिक्षण प्रक्रिया से रूबरू करवाया।
संभागी नव्या सारस्वत द्वारा लोक नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। शीतल राठौर ने चित्रकला, अंशिका श्रृंगी ने हैंडीक्राफ्ट, कमलेश दाधीच ने सिलाई, रक्षिता जैन ने मेंहदी, हेमलता गुरबाणी ने ब्यूटी पार्लर प्रीति पाराशर ने मार्शल आर्ट एवं सिद्ध नामा ने नृत्य प्रशिक्षण का अतिथियों को अवलोकन करवाया। कोषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश पुंडीर , विश्वजीत जोशी ने स्काउट प्रतीक चिन्ह, स्कार्फ द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन ट्रेनर सिद्धि नामा ने किया। स्थानीय संघ सचिव देवीसिंह सैनानी ने आभार प्रकट किया।