राजस्थान के बारां जिले में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. भजनलाल सरकार प्रदेश के दो सरकारी शिक्षकों से 9 करोड़ रुपए वसूलेगी. इस राशि की वसूली के लिए विभाग ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
बारां के राजपुरा राजकीय विद्यालय के शिक्षक दंपति से 9 करोड़ 31 लाख 50 हजार 373 रुपये की रिकवरी की जानी है. आरोप है की शिक्षक दंपति विष्णु गर्ग और मंजू गर्ग डमी शिक्षकों से अध्यापन का काम करवाते थे.
राजस्थान सरकार के शासन सचिव के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बारां जिले के राजकीय विद्यालय राजपुरा के डमी अध्यापकों और गबन के आरोप में अध्यापक दंपति विष्णु गर्ग और पत्नि मंजु गर्ग पर धारा 420, 409 गबन की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. यहां पोषाहार और तनख्वाह के गबन के मामले को लेकिर पुलिस को गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए हैं.