अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर निकलने देने से रोकने के लिए ईडी ने बड़ा दांव चला है. ईडी ने अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. अब दिल्ली हाईकोर्ट में जब तक सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फिलहाल रोक रहेगी.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ईडी ने केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है और जमानत पर रोक लगाने की मांग की है. ईडी की ओर से एएसजी राजू ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की. उन्होंने वकेशन जज के सामने अपने मामले को मेंशन किया.

अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश होने के लिए सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हाईकोर्ट में जुड़े हैं.