बूंदी. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने द्वारा दी गई 450 रुपए की लागत में गैस सिलेंडर की सौगात महिलाओं के लिए बड़ी राहत साबित हुई है। बूंदी जिले में भी इस योजना से महिला शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही लाखों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम हुआ है। पर्यावरण सुरक्षित होने से पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर हो रहा है। राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं ने गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री के इस फैसले से गांवों से लेकर शहर तक बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ मिल रहा है और उनकी जिंदगी बदल चुकी है। गैस सिलेण्डर 450 रूपये में मिलने से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल रही है और रसोई पर होने वाले खर्च में भी कमी आई है।
जिले में एक लाख से अधिक को मिल रहा लाभ
बूंदी जिले में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन करवाने वाले 1 लाख 41 हजार 230 को 450 रुपये में गैस सिलेंडर का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा बीपीएल और एपीएल परिवारों को भी लाभ दिया जा रहा है। एक पात्र परिवार को साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी दी जा रही है। योजनान्तर्गत गैस सिलेंडर लेते समय बाजार मूल्य चुकाना होता है। सब्सिडी की राशि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा वहन की जाकर लाभार्थी महिलाओं के खातों में राशि हस्तांतरित की जाती है। योजनान्तर्गत बूंदी जिले में एक जनवरी 2024 से निरंतर सब्सिडी की राशि लाभार्थियां के खाते में जमा करवाई जा रही है।