मंदबुद्धि युवती घर से हुई लापता तलाश जारी
खानपुरा ग्राम निवासी 24 वर्षीय मंदबुद्धि युवती हेमलता माली देर रात को घर से लापता हो गई। जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा नैनवा थाने में दी। साथ परिजनों ने सहायता करने के लिए आमजन से युवती के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना परिजनों को 9549603427 नंबर या पुलिस को देने की अपील की। रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए पिता देवीलाल ने बताया कि कि 18 जून रात्रि 11:00 के करीब युवती अपने घर से लापता है। जो मानसिक रूप से मंदबुद्धि है। जिसका कोटा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसको अपने स्तर पर सभी जगह रिश्तेदारों में तलाश किया। मगर कोई पता नहीं चल पाया अतः उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही की जावे। ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।