रेखा शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान सहित आयोजित हुए  विभिन्न सेवा कार्य
बूंदी। हर वर्ष की भांति स्वर्गीय रेखा शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किए गये। रेखा शर्मा के भाई कमलेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुबह 8:30 बजे जंगम की बगीची मैं गोवंश को हरा चारा एवं खोजा गेट बावड़ी पर कबूतरों को दाना डाला गया। इसके उपरांत 10 बजे जिला ब्लड बैंक में इष्ट मित्रों के साथ रक्तदान किया। 11:30 बजे खोजा गेट स्थित गणेश मंदिर में संचालित गणपति सेवा आश्रम में असहाय लोगों को भोजन कराया।
इस अवसर पर भाई कमलेश शर्मा ने इष्ट मित्रों के साथ वर्षा काल में सो पौधे लगाने का संकल्प लिया।इस दौरान ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, ध्रुव व्यास, प्रदीप जोशी, नारायण सिंह हाड़ा,सुनील गौतम बॉबी ,महावीर भड़कतिया, विशाल शर्मा, बंटी नोसनदा, अतिक्रमण प्रभारी राजेंद्र हाडा ,सफाई निरीक्षक राजकुमार सांगेला, किशन कछोटिया, महेश कालोसिया, सतीश झावा, कृष्णकांत राठौर, समाजसेवी रवि गोंद,मुस्ताक भाई,, सौरभ दाधीच ,अनुभव दाधीच, सियाराम गुर्जर, विपिन शर्मा, मानक शर्मा सहित स्वर्गीय श्रीमती रेखा शर्मा के परिजन,इष्ट मित्र एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें।