स्कोडा ऑटो ने मिडसाइज स्लाविया सेडान और कुशाक मिडसाइज एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है। जिसके बाद दोनों ही गाड़ियां किफायती हो गई हैं। एंट्री-लेवल कुशाक एक्टिव की कीमत 11.99 लाख रुपये थी। लेकिन अब इस गाड़ी की कीमत 1.1 लाख रुपये घटकर 10.89 लाख रुपये रह गई है। नए स्लाविया क्लासिक ट्रिम एंट्री-लेवल की कीमत 94000 रुपये घटकर 10.69 लाख रुपये पर आ गई है।

स्कोडा ऑटो ने मिडसाइज स्लाविया सेडान और कुशाक मिडसाइज एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है। यह कीमतें सीमित समय के लिए कम की गई हैं। चेक ब्रांड के इन दोनों ही मॉडल्स की नई कीमतें कितनी हैं और इनमें क्या फीचर्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं

स्कोडा कुशाक की नई कीमत

एंट्री-लेवल कुशाक एक्टिव की कीमत 11.99 लाख रुपये थी। लेकिन, अब इस गाड़ी की कीमत 1.1 लाख रुपये घटकर 10.89 लाख रुपये रह गई है। वहीं, गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 16.09 लाख रुपये से 18.79 लाख रुपये के बीच है, जो पिछले टॉप-स्पेक ट्रिम (17.29 लाख रुपये-20.49 लाख रुपये) की तुलना में काफी कम है।

पिछले टॉप-स्पेक ट्रिम मोंटे कार्लो की बात करें तो यह अब प्रेस्टीज वेरिएंट से नीचे है। इसकी कीमत 15.60 लाख रुपये से 18.30 लाख रुपये के बीच है।

Skoda Slavia के घटे दाम

मिडसाइज सेडान स्लाविया एक्टिव वेरिएंट की कीमत 11.63 लाख रुपये थी। लेकिन नया स्लाविया क्लासिक ट्रिम एंट्री-लेवल की कीमत 94,000 रुपये घटाकर 10.69 लाख रुपये पर आ गया है। इस बीच रेंज-टॉपिंग स्लाविया की कीमतों में भी काफी कमी आई है।

नया प्रेस्टीज वेरिएंट 15.99 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये पिछले टॉप-स्पेक स्टाइल एलिगेंस ट्रिम (17.53 लाख रुपये से 18.93 लाख रुपये) से सस्ता है।

इंजन ऑप्शन