गर्मियों के दिनों में घरों और फ्लैट में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है। अक्सर इन घटनाओं के पीछे बिजली से चलने वाले उपकरण और गलत वायरिंग होते हैं। कई बार ओवरलोडिंग के चलते भी घरों में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाती है। ऐसे में कुछ जरूरी सावधानी बरतकर बिजली से लगने वाली आग से बचा जा सकता है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 भारत समेत दुनियाभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ती हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों की बात करें तो हर साल देशभर में आग की घटनाओं के चलते करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है।

गर्मियों के मौसम में घरों में इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज जैसे एसी, फ्रिज, कूलर और पंखों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। गलत वायरिंग और ओवरलोडिंग के चलते घर में आग लगने का जोखिम बढ़ जाता है। आज इस आर्टिकल में हम बिजली से लगने वाली आग लगने से बचाव और सावधानी के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं।

घरों में बिजली से कैसे लगती है आग

घरों या फ्लैट में लगने वाली आग के कारणों में बिजली भी प्रमुख है। गर्मियों के दिनों में ओवरलोडिंग, शॉर्ट सर्किट, गलत तरीके से की वायरिंग और घटिया इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के चलते घरों में बिजली से आग लग जाती है। अगर आग से बचाव की सावधानियों का पालन नहीं किया गया तो यह आग जानलेवा भी हो सकती है।

सावधानियां बरत कर आग लगने की दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। यहां हम आपके साथ बिजली के कारण घरों में लगने वाली आग और जोखिम के बारे में जानकारी के साथ-साथ रोकथाम के बारे में जानकारी दे रहे हैं।