राजस्थान में 19 जून से लेकर 23 जून तक बारिश की संभावाए हैं. बूंदी, कोटा, बारां और झालावड़ में हल्की बारिश होने की साभवना है. वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. धूल भरी आंधी चलेगी. IMD ने अगले 24 घंटे में बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. 25 जून तक प्रदेश् में मानसून की एंट्री होने का पूर्वानुमान था. लेकिन, सोमवार यानी 17 जून तक मानसून की गुजरात में एंट्री हो गई. इससे संभावना जताई जा रही है कि गुजरात से राजस्थान के बीच की दूरी तय करने में मानसून को अधिक समय नहीं लगेगा. 17 जून को राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. बीकानेर और जयपुर संभग में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की गई.