निर्जला एकादशी पर हर तरफ दिखा सेवा का जज्बा

मंदिरों में हुए धार्मिक कार्यक्रम तो लोगों ने किए दान पुण्य

बून्दी। निर्जला एकादशी पर मंगलवार को धार्मिक आयोजनों सहित दान पुण्य की गतिविधियां देखने को मिली। शहर के प्रमुख मंदिरों में देव प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई। निर्जला एकादशी पर अल सुबह से ही मंदिरो में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। शहर के सभी मंदिरो में श्रद्धालुओ ने घड़े में पानी भर बिजणी, फल व प्रसाद आदि भगवान को अर्पित किए। वहीं शहर के प्रमुख बाजारों सहित गली मोहल्लो में विभिन्न समाज, संगठन, संस्थाओ आदि ने स्टाले लगाकर आमजन को शीतल पेय पिलाया। इसमें किसी ने शरबत, मिल्क रोज, लस्सी, छाछ का राहगीरो में वितरण किया तो किसी ने शीतल जल पिलाया।

बस स्टैंड पर संचालित मृदुल जल मंदिर पर निर्जला एकादशी के अवसर पर मृदुल अग्रज सेवादल द्वारा ठंडा शरबत पिलाया गया। बस स्टैंड पर आयोजित शीतल शरबत व जल सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में इतिहासकार डॉ एस एल नागौरी, स्काउट प्रधान चतुर्भुज महावर, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनुकृति विजय एवम् रोडवेज प्रबंधक सुनीता जैन मुख्य अतिथि रहे। अग्रज लीडर देव प्रकाश ओझा व बुद्धि प्रकाश पुंडीर के नेतृत्व में अग्रज सदस्यों ने दिनभर यात्रियों को शीतल शरबत की सेवा में लगे रहे। वहीं जय भोले जल मंदिर समिति द्वारा शहर के नागर सागर कुंड चौगान गेट पर निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों को जन सहयोग से केसर युक्त ठंडाई वितरित की गई। इस दौरान महावीर भड़कत्या, संजय शर्मा,सुनील गौतम बॉबी, नीरज मेंहदीरत्ता, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, महावीर हल्दिया, प्रेम नुवाल, गेंद बिहारी मोदी, बंटी नोसन्दा, संदीप यादव सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी सेवा में लगे रहे। खोजा गेट रोड पर श्री श्याम मित्र मंडली द्वारा निर्जला एकादशी पर लस्सी पिलाई गई। श्री श्वेतांबर जैन खतरगछ समाज द्वारा निर्जला ग्यारस के उपलक्ष में लस्सी का वितरण किया गया। अध्यक्ष अशोक कुमार भंडारी द्वारा की गई इस पहल में प्रमिला छाजेड़, राज भंडारी, शकुंतला छाजेड़, शिक्षा छाजेड़, उर्मिला भंडारी, गुलाब कंवर भंडारी, शशि चौधरी, मुकेश बोहरा एवं बोहरा परिवार, प्रकाश महात्मा द्वारा सहयोग किया गया। ठंडी लस्सी पीकर राहगीरों को तपती धूप में बहुत राहत महसूस हुई। कार्यक्रम में सिंपल भंडारी, जिया भंडारी, आशीष भंडारी, ख्याति भंडारी, उत्तम छाजेड़, मनन बुलिया आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के पश्चात समाज की मीटिंग भी आयोजित की गई, जिसमें आगामी दिनों के कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग मे अभय भंडारी, भीम सिंह छाजेड़, प्रमोद भंडारी, मणिकांत महात्मा आदि उपस्थित रहे।

शहर के खोजागेट रोड़ पर भाटिया धर्मशाला के बाहर विपिन भाटिया ने अपने साथियों के साथ आमजन को शरबत पिलाया। खोजागेट रोड़ पर ही माता वैष्णो देवी मंदिर के बाहर पंजाबी जन सेवा समिति की ओर से शीतल पेय की स्टाल लगाई गई। समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार वधवा, उपाध्यक्ष राजेश आनंद, भीमसेन आहूजा, वीरेन्द्र कपूर, अशोक अजमानी, विक्रम आनंद, पुजारी पंडित संदीप चतुर्वेदी, राजेन्द्र अजमानी, जितेन्द्र पाहूजा, मनीष बग्गा, भारत भूषण साहनी, राजेन्द्र सालूजा आदि ने इस मार्ग से निकलने वाले लोगों को रोक रोक कर शरबत पिलाया। इसी तरह माता वैष्णो देवी मंदिर सेवा समिति रोडवेज बस स्टेण्ड पर स्टाल लगाकर यात्रियों व आमजन को शीतल पेय दूध शरबत का वितरण किया गया। इसकी शुरूआत अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व भाजपा नेता संजय शर्मा ने की। इस अवसर पर अध्यक्ष रामपाल वर्मा, सचिव भीमशंकर शर्मा, बद्रीलाल श्रृंगी, सुरेन्द्र ओझा, राजकुमार राठौर, श्यामसुंदर त्रिपाठी, सोनू शर्मा, विनोद शर्मा, प्रदीप सैनी, कजोड सिंह, सुमित आनंद, हरिप्रसाद त्रिपाठी, हेमराज वर्मा, चित्रांश तारवान, रामप्रसाद गोस्वामी, रामप्रकाश, सविता मोहन राठौर ने शीतल पेय वितरण में सहयोग किया।